☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Entertainment

जब अमिताभ बच्चन ने जड़ दिया था रेखा को थप्पड़, तो रिश्तों में शुरु हुआ बिखराव, पढ़ें अमिताभ-रेखा की लव स्टोरी के रोचक किस्से

जब अमिताभ बच्चन ने जड़ दिया था रेखा को थप्पड़, तो रिश्तों में शुरु हुआ बिखराव, पढ़ें अमिताभ-रेखा की लव स्टोरी के रोचक किस्से

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड में अब तक हजारों ऐसी फिल्में बनी हैं, जो प्रेम कहानियों पर आधारित हैं. फिल्मों में दिखाई गई प्रेम कहानियां आज भी लोगों के दिलों में अमर हो चुकी हैं, लेकिन बात अगर बॉलीवुड की  रियल लव स्टोरी की करें तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और 70 की दशक की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक रेखा की प्रेम कहानी सबसे पहले याद किया जाता है.दोनों की प्रेम कहानी की कुछ ऐसे रहस्यमयी किस्से हैं जो आज भी लोगों को नहीं पता है. एक तरफ जहां अमिताभ बच्चन रेखा से नजरे चुराते हैं तो वहीं दूसरी तरफ रेखा अलग-अलग तरीके से इन डायरेक्टली अमिताभ बच्चन के प्रति अपने प्यार को दुनिया के सामने जाहिर करती हैं.

फिल्म सिलसिले की शूटिंग के दौरान हुआ था अफेयर्स का खुलासा

 अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी साल 1976 में शुरू हुई थी, जब दोनों फिल्म दो अनजाने की शूटिंग कर रहे थे. तभी दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री का अंदाज़ा  लोग गंगा की सौगंध के सेट पर लगाने लगे थे, लेकिन इसका खुलासा साल 1978 में हुआ, यानी 2 साल तक इसे छुपाया गया, लेकिन किसी को भी कोई भनक नहीं थी.अपने प्यार को लेकर आज तक अमिताभ बच्चन और रेखा ने कभी भी दुनिया के सामने जाहिर नहीं किया है,लेकिन जग जाहिर है कि दोनों के बीच कैसा रिश्ता था.

एक इंटरव्यू में रेखा ने खुलकर किया था रिश्ते पर बात

 आपको बताए कि फिल्म सिलसिला के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि दोनों के बीच कुछ ऐसा है जिसे छुपाया जा रहा है, क्योंकि सिलसिला फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा ने दोनों के रिश्ते के बारे में ख़ुलासा किया था.वहीं एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने अमिताभ बच्चन संग अपने रिश्ते को लेकर ख़ुलासा किया था और  और जया बच्चन को टारगेट करते हुआ बयान दिया था, और कहा था कि दूसरा इंसान तो सबकी नजरों में बेचारा बना हुआ, लेकिन  कोई शख्स ऐसे इंसान के साथ एक छत के नीचे कैसे रह सकता है जब वह जानता है कि वह एक दूसरे से प्यार नहीं करते है.

मैं अमित को कभी नहीं छोडूंगी जया के इस बात से आहत हुई थी रेखा

वहीं अमिताभ बच्चन शादीशुदा थे और जया बच्चन उनकी पत्नी थी. जैसी ही रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर्स के चर्चे आम हुए तो ये बात जया बच्चन तक पहुंची. जिसके बाद कई दिन तक अमिताभ बच्चन घर नहीं आयें. इसके बाद जया बच्चन ने रेखा को अपने घर बुलाया.रेखा ने अपने मन में ये बात ठान ली थी कि अब उन्हें जया बच्चन से काफी कुछ सुनना पड़ेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.जया ने रेखा का खूब आदर किया, खाना खिलाया और जाते हुए कहा कि मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी. जया के इस बात के बाद रेखा समझ चुकी थी कि वो अमिताभ बच्चन की नहीं हो सकती है.

अमिताभ बच्चन ने रेखा को मारा था थप्पड़

आपको पता है कि अमिताभ और रेखा ने आखिरी बार सिलसिला फिल्म में काम किया था.  इसके बाद ऑन स्क्रीन दोनों की जोड़ी कभी भी लोगों को देखने को नहीं मिली थी. सिलसिला फिल्म इन दोनों की लव स्टोरी पर ही बना .उनका रिश्ता हमेशा चर्चा में बना रहा.वहीं रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी का एक सबसे रोचक किस्सा आज हम आपको बताएंगे. जिसके बारे में काफी लोगों को जानकारी नहीं होगी. आपको बताये कि अमिताभ बच्चन और रेखा ने कभी भी अपने प्यार को लेकर खुलासा नहीं किया, लेकिन एक किस्सा है जिसमें अमिताभ बच्चन ने रेखा को एक थप्पड़ लगा दिया था.

आज भी रेखा करती है प्यार का इजहार

दअरसल रेखा की जिंदगी पर लिखी किताब रेखा दी अनटोल्ड स्टोरी में इसका खुलासा किया गया है कि 80 के दशक में अमिताभ लावारिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इस फिल्म में एक ईरानी डांसर अमिताभ बच्चन के बीच करीब आ गई थी,  जिसे देखकर रेखा परेशान हो गई थी. जब उन्होने गुस्से में अमिताभ बच्चन से कई सवाल किए तो अमिताभ बच्चन काफी गुस्सा हो गए और रेखा से काफी तीखी बहस हुई,और रेखा को एक थप्पड़ लगा दिया, ये रिपोर्ट फिल्म मैगजीन में छपी थी.इसके बाद से ही रेखा और अमिताभ के रिश्ते में काफी खटास आ गई थी.भले ही रेखा और अमिताभ बच्चन अपने उम्र के पड़ाव में पहुंच चुके हैं लेकिन आज भी रेखा के अंदर अमिताभ बच्चन को लेकर प्यार है और रेखा इसका इजहार कई सार्वजनिक मंच से कर चुकी है.

Published at:27 Dec 2024 01:31 PM (IST)
Tags:amitabh bachhan actress rekha amitabh and rekhaamitabh and rekha love stroy silsile jaya bachhan filmy love stroy bollywood entertaiment newsrekha songs amitabh news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.