टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फिल्म केरल स्टोरी रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी रही. फिल्म के रिलीज के बाद कुछ राज्यों में इसे बैन करवा दिया गया. कईयों को ये फिल्म पसंद आई तो कुछ का कहना है कि ये फिल्म बस एक प्रोपेगेंडा है. आम लोगों ने ही नहीं बल्कि नेताओं ने भी इस मूवी के खिलाफ जमकर आवाज उठाई. इनका कहना है की मूवी कांग्रेस की छवि बिगाड़ने और दो जनजातियों में हिंसा पैदा करने का एक तरीका है. मगर इन तमाम आरोप और विवादों के बीच भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की और अब तक यह मूवी सिनेमा घरों में छाई हुई है रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन 4.10 करोड़ का कारोबार किया है. पिछले दिन की तुलना में ये दोगुना है. वहीं फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो अब इस फिल्म ने 220.07 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
विवाद की वजह
सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' दक्षिण के राज्य केरल की लड़कियों को धार्मिक झांसे में लेकर ISIS जैसे कुख्यात आतंकी संगठन से जोड़ने की कहानी पर आधारित है. फिल्म में यह बताया गया है. कि यह केरल की हजारों लड़कियों की रियल स्टोरी है. उनके दर्द को इसमें बयां किया गया है. इस मूवी में यह दावा किया जा रहा है कि केरल से 32 हजार हिंदू और ईसाई लड़कियों का जबरन धर्म बदला गया और उन्हें ISIS में शामिल होने के लिए देश से बाहर भेज दिया गया. फिल्म के इसी तथ्य और कथ्य को लेकर विवाद सबसे अधिक बढ़ रहा है.
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में देश की हिंदू और ईसाई महिलाओं की आप बीती दिखाई गई है, जिनका पहले धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया जाता है. उसके बाद उन्हें आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया जाता है. ट्रेलर में कहानी की शुरुआत शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की लड़की से होती है, जिसका किरदार अदा शर्मा ने निभाया है. ट्रेलर में अदा की एक दोस्त को आईएसआईएस का रिक्रूटर दिखाया गया, जो इस्लाम अपनाने के लिए लड़कियों का ब्रेनवॉश करती है. इसके अलावा लड़कियों की मुलाकात मुस्लिम युवकों से कराती है और उनका निकाह करा देती है. इसके बाद पीड़ित लड़कियों को आईएसआईएस में भर्ती करा दिया जाता है. जानाकारी के अनुसार सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं. वहीं, फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहाणी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. यह मूवी हिन्दी, तामील, तेलगू और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.