टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान अपनी ग्लैमरस अंदाज को लेकर बहुत ज्यादा फेमस है. वहीं कुछ दिनों पहले द क्रु फिल्म को लेकर करीना कपूर काफी सुर्खियों में थी,लेकिन करीना कपूर इन दिनों काफी परेशान चल रही है क्योंकि एक्ट्रेस एक कानूनी पचड़े में फंस चुकी है.
करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबल को 2021 में लॉन्च किया गया था
आपको बताये है कि करीना कपूर ने एक किताब लिखी थी, जिसका नाम करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबल था, जिसको 2021 में लॉन्च किया गया था. अब इसी किताब को लेकर करीना कपूर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है, क्योंकि किताब में बाइबल शब्द का प्रयोग किया गया है. जिसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है और करीना कपूर को कोर्ट की ओर से नोटिस भी आया है.
किताब के टाइटल में बाइबल शब्द का यूज करने को लेकर आपत्ति जताई गई है
आपको बताएं कि कोर्ट की ओर से जारी नोटिस में किताब के टाइटल में बाइबल शब्द का यूज करने को लेकर आपत्ति जताई गई है और क्रिश्चियन धर्म के लोगों की धार्मिक आस्था को आहत करने का आरोप लगाया गया है. यह मामला जबलपुर सिविल लाइन के रहने वाले क्रिस्टोफर एंथनी ने हाई कोर्ट में दर्ज कराया है, जिसमे करीना कपूर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मुकदमे की मांग की गई है.
पढ़ें करीना कपूर पर क्या आरोप लगाया गया है
याचिकाकर्ता क्रिस्टोफर एंथनी ने करीना कपूर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ही बाइबल शब्द का प्रयोग अपने किताब के लिए किया है,जो बहुत ही गलत है. कोर्ट में मुकदमा दर्ज होते ही जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की सिंगल जज बेंच ने बेबो के घर नोटिस तक भेज दिया है. याचिका में करीना की इस किताब पर बैन लगाने की मांग भी की गई है.जिसके बाद कोर्ट ने किताब बेचने वाले सेलर्स को भी नोटिस भेजकर किताब की बिक्री पर रोक लगा दी. जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई हो सकती है.
पढ़ें किताब किस बारे में लिखा गया है
अब चलिए जान लेते है की आखिर किताब किस चीज पर लिखी गई थी, तो आपको बता दें कि करीना कपूर ने इस किताब में अपनी प्रेगनेंसी जर्नी को बहुत ही बारीकी और मार्मिकता से लिखा है.वहीं इसके साथ न्यू मदर्स को बेबी केयर टिप्स, मां की डायट, फिटनेस और नर्सरी तैयार करने के तरीके बताये गये है.