टीएनपी डेस्क: OTT प्लेटफॉर्म्स पर आए दिन कई सारे वेब सीरीज रिलीज होते रहते हैं. कॉमेडी से लेकर एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस, थ्रिलर सीरीज भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए रिलीज हो रहे हैं. कई मेकर्स तो सच्ची घटनाओं पर भी फिल्म या सीरीज बना रहे हैं और उसे दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं. जिसे दर्शक भी खूब चाव से देखना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में सच्ची घटना पर बनी फिल्म या सीरीज आजकल लोगों को ज्यादा पसंद आ रही है. वहीं, दिन ब दिन बढ़ रही घटनाओं को फिल्म मेकर्स पर्दे पर दिखा रहे हैं. खासकर क्राइम जोनर में साइको किलर की कहानियां फिल्म मेकर्स लोगों तक पहुंचा रहे हैं, जो सच्ची घटना पर आधारित होती है. जिसे देख आपका दिल दहल जाएगा. ऐसे में इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जो सच्ची घटना पर आधारित है.
दहाड़ (Dahad)
OTT प्लेटफ़ॉर्म Amazon Prime पर साल 2023 में एक वेब सीरीज दहाड़ (Dahad) रिलीज किया गया है. यह क्राइम-थ्रीलर सीरीज है, जिसकी कहानी दक्षिण कर्नाटक के साइनाइड मोहन सीरीयल किलर पर आधारित है. रीमा कागती और रुचिका ओबरॉय की जोड़ी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में एक्टर विजय वर्मा ने एक साइको किलर का रोल निभाया है. 8 एपिसोड की इस सीरीज में विजय वर्मा को एक ऐसे साइको किलर के रूप में दिखाया गया है, जो लड़कियों को अपने प्यार में फंसा कर उनसे शादी कर उन्हें मौत के घाट उतार देता था. वहीं, इस सीरीज में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी के रोल में नजर आ रही हैं.
ऑटो शंकर (Auto Shankar)
क्या हो जब एक ऑटो वाला ही लोगों को उसकी मंजिल तक पहुंचाने की जगह उन्हें मौत के घाट ही उतार दे. रंगा याली द्वारा निर्देशीत ऑटो शंकर वेब सीरीज में एक सनकी ऑटो वाले को दिखाया गया है. 10-एपिसोड की यह थ्रिलर सीरीज 1985-1995 के बीच चेन्नई में सामने आई भयानक सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है. इस सीरीज को ZEE5 पर रिलीज किया गया था. इसमें एक ऐसे ऑटो ड्राइवर की कहानी दिखाई गई है, जिसकी जिंदगी तब मोड ले लेती है जब वह गलत रास्तों यानी अवैध व्यापार और शराब परिवहन में शामिल हो जाता है.
करी एंड साइनाइड (Curry And Cyanide)
OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर साल 2023 दिसंबर में करी एंड साइनाइड डॉक्युमेंट्री रिलीज हुई थी. केरल के कूडाथाई गांव में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हुई मौत की सच्ची घटना पर बेस्ड है. इस सीरीज में दिखाया गया है की इस केस की मुख्य आरोपी जॉली जोसेफ ने कैसे साल 2002 से लेकर 2016 तक में 6 मर्डर को अंजाम दिया.
‘इंडियन प्रिडेटर: द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर' (Indian Prediator)
OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हुई इंडियन प्रिडेटर सबसे खौफनाक चर्चित केस है. इस सीरीज में इलाहाबाद के राजा कोलंदर की कहानी को दिखाया गया है, की कैसे उसने बेरहमी से 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, आरोपी की हैवानियत यहीं नहीं खत्म होती है बल्कि लोगों को मरने के बाद वह उनकी खोपड़ी को उबाल कर उसका सूप पीता था.