टीएनपी डेस्क: टीवी जगत की अक्षरा इस वक्त अपनी जिंदगी में बुरे हालातों से गुजर रही हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के रोल से फेमस हुई हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज से पीड़ित हैं. कैंसर के इलाज के लिए वह किमोथेरेपी ले रही हैं. लेकिन इस इलाज के दौरान उन्हें कई चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है. पहले हिना अपने हेयर फॉल से परेशान हुई तो अब वह अपने मुंह से परेशान हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी 5वीं कीमोथेरेपी ली है, लेकिन इस कीमो ने उन्हें परेशान कर दिया है. हालात ये हो गए हैं कि अब हिना का खाना पीना बंद हो गया है. इसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिना ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह अपने फैंस के साथ अपनी इस नई परेशानी को साझा कर रही हैं.
हिना ने सोशल मीडिया पर दी जनकारी
इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किए पोस्ट में हिना ने अपने फैंस को बताया कि, कीमोथेरेपी लेने के कारण अब उन्हें म्यूकोसाइटिस (Mucositis) की समस्या हो गई है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, "कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट होती है, म्यूकोसाइटिस. यूं तो मैं डॉक्टर की सलाह से इस बीमारी का इलाज करवा रही हूं. लेकिन जब आप बीमारी में खाना नहीं खा पाते हैं तो फिर आपके लिए वाकई मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आपके पास कुछ इसके लिए उपाय है या कोई इससे गुजर चुका है तो मुझे जरूर बताएं. प्लीज कोई भी यूजफुल रेमेडीज सजेस्ट करें. मुझे बहुत मदद मिलेगी.” हिना के इस पोस्ट के बाद से उनके फैंस उन्हें बहुत सारे कॉमेंट कर रहे हैं. कई फैंस उन्हें नरम और प्रोटीन युक्त खाना खाने की सलाह दे रहे हैं तो कई हिना की जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
क्या होता है 'म्यूकोसाइटिस'
म्यूकोसाइटिस (Mucositis) कैंसर में दी जाने वाली कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट होता है. जिसके कारण मुंह और आंतों में सूजन की समस्या हो जाती है और मरीज को मुंह में छाले, सूखापन, खाने के दौरान निगलने में दर्द जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.