टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सीमा सुरक्षा बल (CISF) में हेड कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकली गई है. इसके तहत रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के 247 पदों पर भर्ती निकाली गई है. 12वीं पास उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov पर जाकर 12 मई तक अपना आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सेलेक्शन written टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके साथ ही आईटीआई के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को केवल 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर अपना डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट करें.
- इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें.