टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : अगर आप भी रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. रेल मंत्रालय द्वारा इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने 176 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके तहत टूरिज्म मॉनीटर्स और हॉस्पीटैलिटी मॉनीटर्स के पदों पर अलग-अलग भर्तियां की जाएंगी. रेलवे द्वारा ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन और साउथ सेंट्रल जोन में इंटरव्यू के आधार पर सलेक्शन किया जाएगा. इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन किया जाएगा. दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 28 वर्ष से कम होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टूरिज्म में बेचलर डिग्री या किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ टूरिज्म में एक साल का डिप्लोमा किया होना अनिवार्य होगा साथ ही होटल मैनेजमेंट में बीएससी किया होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार निगम की ऑफिशियल वेबसाइट, irctc.com पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक से इन भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन में ही दिया गया है. उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अटैच करते हुए सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. जोन के अनुसार इंटरव्यू की तारीख और स्थान अलग-अलग हैं, जिन्हें उम्मीदवार सम्बन्धित भर्ती नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.