टेएनपी डेस्क (TNP DESK): इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. ISRO के 92 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन करने की अतिम तारीख 16 मई तक है. इच्चुक औऱ योग्य उम्मीदवार ISRO की आधिकारिक वेबसाइट, iprc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सेलेक्शन रिटेन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इन पदों पर निकाली गई वैकेंसी
तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, लाइब्रेरी सहायक, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन के कुल 92 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
तकनीकी सहायक : 12
वैज्ञानिक सहायक : 06
लाइब्रेरी सहायक : 04
तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन : 71
शैक्षणिक योग्यता
12 वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार और इंजीनियरिंग पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप ISRO की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
आयु सीमा
इसके लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को पदों के अनुसार अलग-अलग फीस का भुगतान 750/500 रुपये ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर जाकर इस https://career.iprc.gov.in/recruit/advt.jsp लिंक पर क्लिक करे.
अब आपको ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
जिसके बाद उम्मीदवारों को साइन अप करके एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा, साथ ही फीस भरे.
फॉर्म का एक प्रिंट निकालकर अपने पास रखलें.