टीएनपी डेस्क(TNP DESK): BSF में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 1200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना. BSF द्वारा सीमा सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया पर खास बदलाव किया गया है. अब उम्मीदवारों को पहले पीईटी और पीएसटी देना होगा. जिसके बाद ही उम्मीदवार रिटेन एग्जाम दे सकते है.
पहले ये था प्रोसेस
BSF ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 1248 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से 27 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया था. इस भर्ती के लिए पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा होना था. जिसके बाद पीईटी औऱ पीएससटी होना था. लेकिन अब सीमा सुरक्षा बल के जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कॉन्स्टेबर भर्ती के लिए अब उम्मीदवारों को पहले फेज में शारीरिक परीक्षा में पास होना होगा उसके बाद पीईटी और पीएसटी में सफल उम्मीदवारों को दूसरे फेज में लिखित परीक्षा देना होगा. जिसके बाद ही उम्मीदवार आखिरी फेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन वाली प्रक्रिया तक जा सकते है.
क्या है पीईटी और पीएससटी प्रक्रिया
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) में पुरूष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होती है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के सीने की माप बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर एवं फुलाव के साथ 85 सेंटीमीटर होना चाहिए. उम्मीदवारों का वजन उनकी लंबाई के अनुपात में होना चाहिए. साथ ही आरक्षित वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
वहीं अगर फीमेल उम्मीदवारों की बात करे तो महिलाओं को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8.3 मिनट में पूरी करनी होगी. महिला कैंडिडेट की न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है. बता दें कि जो उम्मीदवार पीईटी एवं पीएसटी प्रक्रिया में सफल होंगे उन्हें ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल परीक्षण में शामिल किया जाएगा.