मुंबई (MUMBAI) : प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी. इसको लेकर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई. शाहरुख खान को ताजा धमकी के मद्देनजर जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. इधर मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति की खोजबीन शुरू की. जिस नंबर से धमकी मिली थी उसे पर सर्विलांस लगाया गया, उसके बाद यह व्यक्ति पकड़ा गया है.
जानिए धमकी देने वाले व्यक्ति के बारे में
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस सूचना के आधार पर रायपुर पहुंची. फिर स्थानीय पुलिस के माध्यम से उस व्यक्ति को पकड़ा गया. आरंभ में यह व्यक्ति आरोप से इनकार करता रहा. जिस नंबर से धमकी दी गई थी, उसे व्यक्ति का नाम मोहम्मद फैजान है. वह पेशे से वकील है. पकड़ने के बाद कि फैजान ने कहा कि उसका मोबाइल 2 नवंबर को चोरी हो गया.
मुंबई पुलिस ने कहा है कि मोहम्मद फैजान को छत्तीसगढ़ से मुंबई लाया जा रहा है. फैजान ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वह राजस्थान से है और बिश्नोई समाज से उसका दोस्ताना संबंध रहा है. बिश्नोई समाज में हिरण की पूजा होती है. यही कारण है कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान का दुश्मन बन बैठा है. लेकिन फैजान ने कहा कि उसने मोबाइल चोरी की शिकायत मुंबई पुलिस से की थी. किसी ने इस नंबर से शाहरुख खान को धमकी दी है. पुलिस के अनुसार जिस नंबर से फोन कर धमकी दी गई थी वह मोहम्मद फैजान के नाम से ही रजिस्टर्ड है. आपको बता दें कि लगभग 10 दिन पूर्व प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को फोन पर धमकी देकर 50 लाख रुपए की मांग की गई थी.