रांची (RANCHI): झारखंड पिछले कुछ दिनों से लगातार अपराधी खुले में आ कर घटना को अंजम दे रहे हैं. पहले अपराधी रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया करते थे. लेकिन अब अपराधियों का मनोबल कुछ इस कदर बढ़ गया है कि अब चलती बस से अपराधी लूट पाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बुंडू थाना से सामने आया है. जहां अपराधियों ने कोलकाता से रांची आ रही शिवम नामक बस से तीन सब्जी व्यापारियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सब्जी व्यापारियों से लगभग 18 लाख रुपए लूट गए है. हालांकि 30 लाख से अधिक की लूट की बात सामने आ रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दशम फॉल पहुंचते ही अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से शिवम नामक बस रांची आ रही थी. देर रात बस कोलकात से खुली इसी बीच बस जैसे ही दशम फॉल इलाके के नवाडीह के पास पहुंची तभी बस में बैठे अपराधियों ने बस को रुकवाया और बस के खल्लासी से मार पीट करने लगे. इसके साथ ही अपराधियों ने बस के भीतर बैठे सब्जी व्यापारी के पास से पैसे लेकर मौके से फरार हो गए.
कोलकाता से सब्जी का बकाया लेकर वापस आ रहे थे रांची
घटना की जानकारी देते हुए सब्जी व्यापारी ने बताया कि वे कोलकाता से सब्जी का बकाया वसूल कर शिवम बस से वापस रांची आ रहे थे. इसी बीच आज अहले सुबह जैसे ही बस दशम फॉल के आसपास रांची –टाटा हाइवे पर पहुंची अपराधियों ने पहले बस को कब्जे में लिया फिर उनके पास रखे पैसे लूट कर चलते बने. व्यापारियों का कहना है कि अपराधियों ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया है उससे ऐसा लग रहा है कि अपराधियों को इस बात की जानकारी थी की हमारे पास पैसे है. जिसके बाद उन्होंने पैसे लूटने की प्लानिंग की और घटना को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल खलासी औऱ बस के चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.