टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आज भागती-दौड़ती जिंदगी में कदम-कदम पर पैसे की जरुरत होती है, यह हकीकत है जिसे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता न ही झुठलाया जा सकता है. जिंदगी में जन्म से लेकर मरन तक में पैसा ही बोलता है, इसकी अहमियत, कीमत और रुतबा वक्त से बढ़ता ही जाता है. क्योंकि बजारवाद की अंधी दौड़ ने इतनी जरुरत ही पैदा कर दी कि इंसान इससे बच ही नहीं सकता. दिन पर दिन बढ़ती जरुरतें इंसान के लिए पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा की कसम इससे कम भी नहीं है. ये कहावत साफ-साफ जिंदगी में चरितार्थ होती है। इसके पीछे वजह बाजारवाद का पसरता पांव है, जिसकी ताकत ही इंसानी जरुरतों को बढ़ावा दे रही है.
एक आम नौकरी-पेशा इंसान के लिए पैसा कमाना उतना आसान नहीं है, क्योंकि जरुरत के मुताबिक पैसा कम पड़ जाता है। महीने के आखिर में हाथ तक फैलाने पड़ जाते हैं. सवाल है कि गुरुबत की चादर ओढ़ें एक गरीब और मीडिल क्लॉस इसका समाधान और मुकाबला कैसे करें, ताकि उनके आंगन में खुशियां ही खुशियां आए और बुनियादी चिजों के लिए मश्शकत न करना पड़ें.
पैसों की किल्लत भविष्य में न हो, जिंदगी से जूझना न पड़े, आपका और आपके बाल-बच्चों की दामन में खुशियां आए. इसके लिए निवेश और आपकी बचत ही एक हथियार और ताकत साबित होगी. क्योंकि, इसने जो पैसा दिया है और जिसने भी अपने छोटे-छोटे निवेश से एक वक्त बाद दौलतमंद बनें हैं. उन्होंने इसकी ताकत का आभास हो चुका है.
कहां पैसा लगाना चाहिए ?
नौकरी पेशा लोगों के लिए महीने के आखिर में मिलने वाली पगार ही सबकुछ होती है. अगर इसका वो 10 प्रतिशत भी म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, इंडेक्स फंड और अच्छी कंपनियों के शेयर में निवेश लंबे वक्त के लिए करें, तो ये भी एक बड़ा पैसा भविष्य में बन जाता है. इसे यहां ऐसे भी समझ सकते हैं, अगर आपकी सैलरी 20 हजार रुपये महीना है। तो इसका 10 प्रतिशत 2000 रुपये होंगे. अगर इसमे भी अगले दस , बीस या तीस साल के लिए निवेश करें ते ये भी एक बड़ी रकम बन जाती है.
कैसे निवेश से बनते हैं दौलतमंद ?
अगर आपकी मंथली सैलरी मान लीजिए 20 हजार रुपये हैं. अगर इसका दस प्रतिशत यानि 2000 हज़ार रूपये म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर या ईटीएफ में मासिक निवेश करते है, तो सालाना 13 परसेंट के रिटर्न्स के हिसाब से 10 सालों में करीब पांच लाख. वही 20 सालों में 23 लाख, 25 साल में साढ़े 44 लाख, 30 साल में करीब 88 लाख. जबकि 37 साल में ये 2करोड़ 20 लाख रूपये हो जाता हैं. इस 37 साल के दौरान आपने महज 8 लाख 88 हजार रुपए जमा किया. जो की एक मामूली रकम है. इसके अलावा अगर आप बड़ी-बड़ी ब्लूचिप कंपनियों के शेयर्स में भी मंथली 2 हजार या सालाना 24 हजार रुपये की खरीदारी करते हैं, तो भी यह एक बड़ा पैसा बनता है. हालांकि, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करना चाहिए, क्योंकि यह सच्चाई है कि यहां जोखिम भी बना रहता है.
खैर जहां जखिम है, तो वहां बेशुमार फायदा भी है, आज दुनिया में भारत एक उभरता हुआ बाजार है. दुनिया की यह पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है । दिन पर दिन भारतीय बाजार निवेशकों के लिए मुफीद जगह बन रहें है. आज दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने के लिए आगे आ रही है. लिहाजा, कहा जा सकता है कि यहां आपार संभावनाएं है, और आगे का भविष्य सुनहरा है. बस हमे हर महीने छोटे-छोटे निवेश की आदत डालनी चाहिए, क्योंकि यह एक पौधे की तरह होता है, जो वक्त के साथ बड़ा होकर एक विशाल वृक्ष बनता है और इसमे फल लगते हैं.
रिपोर्ट -शिवपूजन सिंह
(बाजार विशेषज्ञ और सदस्य म्यूच्यूअल फंड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया )
(ये लेखक के निजी विचार है, किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले