TNP DESK: जिस हॉर्लिक्स को सभी अच्छे स्वास्थ्य के लिए पिते हैं, अब वह हॉर्लिक्स ‘Healthy Drinks’ नहीं रहा. क्योंकि भारत सरकार के आदेश के बाद कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कैटेगरी में बदलाव कर हॉर्लिक्स से ‘healthy ’ का लेबल खत्म कर हॉर्लिक्स का नाम बदलकर ‘फंक्शनल न्यूट्रिशनल ड्रिंक्स’ (FND) कर दिया गया है. और ,साथ ही वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने और भी कई पेय कंपनियों को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ‘स्वास्थ्य पेय’ श्रेणी से हटाने का निर्देश दिया था.
हॉर्लिक्स और बूस्ट जैसे ड्रिंकस हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के प्रोडक्ट हैं. इससे पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कंपनियों को अपने प्रोडक्ट से हेल्थी ड्रिंक्स श्रेणी का नाम हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है. 24 अप्रैल को एचयूएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी रितेश तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की यह बदलाव हमारी उत्पाद श्रेणियों को अधिक सटीकता और पारदर्शिता प्रदान करेगा.
बदलाव के पीछे का कारण
दरसल श्रेणी में बदलाव के पीछे का कारण यह है कि फूड फार्मर नाम के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने लोगों का ध्यान बोर्नविटा में मौजूद उच्च चीनी सामग्री की ओर खींचा था. इसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण को जांच का आदेश दिया था, जिसके बाद कंपनियों को अपने उत्पादों की श्रेणी बदलनी पड़ी.