टीएनपी डेस्क: अक्टूबर से सारे Festivals शुरू होने वाले हैं. लेकिन सभी फिलहाल बेसब्री से एक Festival का इंतजार कर रहे हैं जो की सितंबर एंड में शुरू होने वाला है. जिसमें सभी को कई सारे गिफ्ट्स और कई तरह के डिस्काउंट कूपन मिलने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की, जो अपने Sale Festival यानी ई-कॉमर्स साइट Amazon पर होने वाली साल की सबसे बड़ी सेल का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि आपके त्योहार को खुशनुमा बनाने के लिए Amazon जल्द ही शुरू करने वाला है अपना ‘Amazon Great Indian Festival Sale.’ अपनी साल की सबसे बड़ी सेल की डेट को लेकर फिलहाल Amazon ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन हर साल की सेल को देखते हुए आप अंदाजा लगा सकते हैं की इस बार की सेल त्योहार से पहले यानी सितंबर महीने के अंत में शुरू हो जाएगी.
किन प्रोडक्टस पर मिलेगा डिस्काउंट
Amazon की ‘Amazon Great Indian Festival Sale’ में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को स्मार्टफोन, लैपटॉप और लेटेस्ट गैजेट्स से लेकर Home और Kitchen Appliances और Electronics पर 40% डिस्काउंट के साथ कई बेहतरीन ऑफर मिलने वाले हैं. साथ ही महिलाओं को फैशन पर 50 से 60% और ब्यूटी प्रोडक्टस पर भी 80% तक का डिस्काउंट मिल सकता है. वहीं, सेल में स्मार्टफोन लवर्स सबसे पहले महंगे ब्रांड के स्मार्टफोन पर नजर डालते हैं. ऐसे में उन्हें भी Apple, Oppo, Samsung, Realme और OnePlus जैसे टॉप ब्रांड स्मार्टफोन को अच्छे डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही Sony, LG और Samsung के स्मार्ट टीवी पर भी छूट मिलेगी. इसके अलावा किसी भी चुनिंदा बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर भी ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है.
Prime Members को मिलेगा पहले फायदा उठाने का मौका
‘Amazon Great Indian Festival Sale’ तो सबके लिए शुरू होगा लेकिन इसका फायदा Prime Members को ज्यादा मिलने वाला है. Amazon Prime Members के लिए ‘Great Indian Festival Sale’ तय तारीख से एक दिन पहले शुरू हो जाएगी. साथ ही Prime Members, Non-Prime Members के मुकाबले ज्यादा अच्छी डील्स पर शॉपिंग कर सकेंगे. साथ ही Prime Members बिना डिलीवरी चार्ज दिए स्पीड डिलीवरी का फायदा भी उठा सकते हैं. Prime Members के लिए सेल 12 या 24 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है.