जमुई (JAMUI): बिहार के जमुई के टाउन थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के उझंडी गांव में एक युवक ने खिड़की में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. मृतक की पहचान भजौन गांव निवासी कार्तिक सिंह के रूप में की गई है. वहीं घटना की जानकारी के बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस को आशंका है कि युवक घरेलू विवाद से नाराज होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस घटना के हर एंगल से जांच कर रही है.
तीन माह पहले मृतक की हुई थी शादी
बताया जाता है कि मृतक कार्तिक सिंह पेंटिंग का काम करता था. वह प्रत्येक दिन की तरह शनिवार की सुबह काम करने के लिए सदर प्रखंड क्षेत्र के उझंडी गांव स्थित नवनिर्मित मकान में गया था. जब वह रूम में रंगरोहण का कार्य कर रहा था तभी वह रूम को अंदर से बंद कर लिया और खिड़की में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. वहीं आपकों बता दे कि मृतक कार्तिक कुमार सिंह की शादी तीन माह पहले 11 मार्च को हई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन अचानक शनिवार की दोपहर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं इस घटना को लेकर परिवार के सभी लोग अचंभित है. साथ ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एक युवक जो की पेंटिंग का काम करता था. उसके द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने कि जानकारी मिली थी. जिसके बाद थाने से पदाधिकारी को भेजा गया. जिनके द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. साथ ही मृतक के परिजन के द्वारा लिखित जानकारी व बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्जकर घटना के कारण का पता लगाने का प्रयास किया जायेगा. वहीं घटना के बाद पुलिस को आशंका है कि घरेलू विवाद को लेकर युवक ने आत्म हत्या किया है. सूत्र बताते है कि शनिवार को मृतक रंजय का उसकी पत्नी के साथ मोबाइल पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिससे नाराज होकर मृतक कार्तिक कुमार सिंह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.