पटना(PATNA):आज गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होने वाला है, तो अहम संजोग की बात है कि बिहार और उत्तर प्रदेश का सबसे प्रमुख लोक आस्था का पर्व छठ भी है .बिहारवासियों में आज दोगुनी खुशी देखी जा रही है .पटना के फतुहा स्थित कटिया घाट पर क्रिकेट प्रेमियों ने गंगा नदी में जाकर भगवान सूर्य से टीम इंडिया को जीतने के लिए आराधना की.
कहीं हो रही है सुर्यदेव की उपासना
वहीं क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि इस बार टीम इंडिया का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है, और आज छठी मैया का दिन है .छठी मैया सभी को मनोकामना पूरी करती हैं. आज टीम इंडिया की भी मनोकामना पूरी होगी और हर हाल में टीम इंडिया जीतेगी.
हाजीपुर में भी भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए 24 घंटा का हवन यज्ञ शुरू
वहीं बिहार के हाजीपुर में भी भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए 24 घंटा का हवन यज्ञ शुरू किया गया है.गया खेल प्रेमी केदार यादव के साथ पंडित मनोज दास आचार्य के द्वारा मंत्र आचरण के बीच हवन यज्ञ शुरू हुआ. इंडिया वर्ल्ड कप जीते इसके लिए रोहित शर्मा की टीम को चंदन लगाकर पूजा अर्चना किया गया. भारत हमेशा मैच जीता है.आज भी जीतेगा यह भगवान से प्रार्थना की जा रही है.वहीं रोहतास जिले में भी भारत को जीताने को लेकर हवन पूजन और कीर्तन किया जा रहा है.