किशनगंज(KISANGANJ): किशनगंज में मतदान समाप्ति के पश्चात दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 लाइन खानका में जमकर बवाल हुआ. जहां पार्षद पद के प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर पत्थर बाजी हुई है. मालूम हो की यहां समशु जमा उर्फ पप्पू और अंजार के बीच कांटे की टक्कर है. रविवार सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच हल्की फुल्की झड़प हो रही थी. मतदान समाप्ति के पश्चात दोनो उम्मीदवारों के समर्थकों में कहा सुनी हुई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की पत्थरबाजी शुरू हो गया है. इस पत्थर बाजी में प्रत्याशी अंजार और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. एक युवक ने कहा की वोट नहीं देने की वजह से समशु जमा के समर्थकों द्वारा घर में घुस कर धमकी दी जा रही है और मारपीट की गई. वहीं एक महिला ने भी पूर्व पार्षद शमसु जमा और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है. सूचना के बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ा गया. पुलिस के द्वारा मामले को शांत करवा दिया गया है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है . पुलिस फिलहाल पूरे मामले पर कुछ भी कहना नहीं चाह रही है.
आपस में भिड़े दो प्रत्याशी, किशनगंज में हुई जमकर पत्थरबाजी, एक दर्जन से अधिक घायल
Published at:19 Dec 2022 11:40 AM (IST)