भागलपुर(BHAGALPUR): वह कहते हैं ना कि किसी चीज को पाने के लिए बस लगन चाहिए. अपने आत्मविश्वास के साथ आप बड़ी से बड़ी चीज को बिना किसी सहारे भी हासिल कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ भागलपुर के एक युवक ने कर दिखाया. जिसने सिर्फ यूट्यूब से पढ़ाई कर डीएसपी बनने तक का सफर पूरा किया. आज के समय में लोग अच्छी शिक्षा पाने के लिए ना जाने कितने रुपए खर्च करते हैं और बड़े से बड़े महंगे से महंगे स्कूल कॉलेज और ट्यूशन में पढ़ाई करने जाते हैं. यह सोचकर कि हम जितने बड़े जगह पर जाएंगे उतना हमारा रिजल्ट अच्छा होगा मगर ऐसा नहीं है किसी चीज को पाने के लिए आपके अंदर लगन ही काफी है जिसके बदौलत आप किसी भी परिस्थिति में आगे निकल जाएंगे.
स्मार्टफोन ने बदला जीवन
आज के समय में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक अब डिजिटल दुनिया से काफी जुड़े हुए हैं. मगर बहुत कम लोग अपने स्मार्टफोन का सही उपयोग करते हैं. आधा से ज्यादा लोग दिन-रात फोन चला कर केवल अपना समय व्यर्थ करते हैं. मगर इसी छोटे से फोन से आप अपना जीवन बदल सकते हैं, और ऐसा ही कुछ अभिनव कुमार ने कर दिखाया. जो अपने यूट्यूब के जरिए घर बैठे पढ़ाई करके ही डीएसपी बन गया. परिवार वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे. घर में मानो जैसे कोई त्यौहार मनाया जा रहा हो.
परिवारवालों की आंखों से छलका आंसू
बता दें कि अभिनव कुमार काफी साधारण परिवार के हैं. युवक के पिता एक किसान है. अभिनव ने यूट्यूब के जरिए ही डीएसपी बनने की सारी तैयारी की और परीक्षा देकर सफल हुए. अभिनव की मां ने बताया कि चार बहनों में बस ये एक ही भाई है. अभिनव की मां बोलते बोलते काफी भावुक हो गईं. परिवारवालों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. वहीं सभी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे समाज के लिए काफी गर्व की बात बन चुकी है. अभिनव कुमार अब कई लोगों के लिए प्रेरणा बन चुका है.