मोकामा(MOKAMA):बिहार का महापर्व छठ को कुछ दिन ही बाकि है ऐसे में लोगों के साथ जिला प्रशासन घाटों की बंदोबस्ती में लग गया. रोजाना अधिकारी घाटों का निरीक्षण कर रहे है, तो वहीं जो भी जरुरी चीजें है उसको किया जा रहा है, और कमियों को दूर किया जा रहा है.इसी क्रम में मोकाम जिले में जिला प्रशासन ने छठ के दौरान मोकामा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में दीपावली और छठव्रत पर डीजे पर पूर्ण पाबंदी लगा दिया है.
प्रशासन के निर्देश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी
वहीं जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.बाढ़ एसडीओ कुंदन कुमार,एएसपी भारत सोनी ने मोकामा के गंगा घाटों का निरीक्षण करने के बाद निर्देश दिया कि मोकामा के सभी गंगा घाटों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जायेगी,साथ ही एसडीआरएफ की तैनाती की जायेगी.
गंगा घाट पर प्रकाश,शौचालय,माइकिंग की भी मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी
वहीं गंगा घाट पर प्रकाश,शौचालय,माइकिंग की भी मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी.घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा का पूरा प्रबंध रहेगा.घाटों के निरीक्षण में नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और वार्ड पार्षदों ने भी एसडीओ कुंदन कुमार को जरुरी जानकारी दी. हाथीदह में राजेंद्र सेतु के पास खतरनाक घाट को प्रतिबंधित कर दिया गया है.