पटना (PATNA) : बिहार की राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिला. कई पुराने रिश्ते टूट गए तो कई रिश्ते फिर से जुड़े. ऐसा ही कुछ मेल फिर से देखने को मिला. जब लालू से मिलने पप्पू यादव पहुंचे. शुक्रवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव राबड़ी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की,वहां हाथ में एक छोटा डंडा लिए लालू प्रसाद यादव बैठे हुए थे. पप्पू यादव ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया और लालू के सामने वाली कुर्सी पर बैठ गए. इस दौरान पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य लाभ जाना.
पिता की तरह उन्होंने मुझे सुना – पप्पू यादव
इस मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा राजनीतिक जीवन में विचारों का अलग अलग मतभेद हो सकता है , मनभेद की कोई गुंजाइश नहीं होती. लालू जी ने इस देश में सबसे ज्यादा आम आदमी के प्रेम को पाया और प्रेम दिया. पप्पू यादव ने कहा कि जब आज उनका स्वास्थ्य जानने हम गए तो एक पिता की तरह उन्होंने सुना, सब तरह की बात हमने उनसे की, पिता की तरह उन्होंने हमसे बातचीत की.
लालू यादव में कोई फर्क नहीं
राजनीतिक मसलों पर बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वर्तमान के राजनीति के विषय में कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि 2024 में इस देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाना है, इस देश को गलत लोगों के हाथों से बचाना है. उन्होंने कहा कि फिर मिलेंगे बैठ के बात करेंगे आज तो सिर्फ हम पुत्रवत स्नेह लेने गए थे. लालू यादव के 90 के रूप में और आज में कोई फर्क नही है.