भागलपुर(BHAGALPUR):अब तक आपने कुर्सी के लिए नेताओं को चुनाव में लड़ते देखा होगा. लेकिन भागलपुर के तिलकामांझी विश्विद्यालय में जदयू के विधायक ने कुर्सी के लिए हठ पर अड़ गये. जहां दीक्षान्त समारोह के दौरान मंच पर कुर्सी नहीं मिलने पर जदयू के विवादित विधायक गोपाल मण्डल ने कुर्सी प्रेम में अपनी फजीहत करवा ली.
मंच पर कुर्सी नहीं मिलने से विधायकजी का बखेड़ा
आपको बताये कि भागलपुर के तिलकामांझी विश्विद्यालय में दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमे राज्यपाल के बगल में मुख्य अतिथि के रुप में 6 माननीय लोगों को बैठने की जगह दी गई थी. इसमे जदयू के विवादित विधायक गोपाल मण्डल भी शामिल होने पहुंचे थे. मंच पर जगह नहीं मिलने की वजह से गोपाल मण्डल ने बखेड़ा खड़ा कर दिया.
डीएसपी, एसडीएम के समाझाने पर भी नहीं माने गोपाल मण्डल
जदयू विधायक अपनी कुर्सी खोजते हुए मंच पर पहुंच गए. जब यहां उनकी कुर्सी नहीं दिखी. तो वह मंच के पीछे से कुर्सी खींचकर राज्यपाल के लाइन में प्रतिकुलपति के बगल में अपनी कुर्सी लगाकर बैठ गए. इसके बाद राज्यपाल के स्टेडियम पहुंचते ही डीएसपी, एसडीएम विश्विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य पहुंचे और उन्हें खूब समझाया. लेकिन वो नहीं माने और जबरन वहीं बैठ रहे.
प्रोटोकॉल के उल्लंघन को देख परेशान हुए अधिकारियों
जब राज्यपाल का आगमन हुआ तो दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उनकी कुर्सी पीछे से हटा दी. फिर विधायक जी अपनी कुर्सी को नहीं देख कर चिंता में पड़ गए. और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से अपनी कुर्सी के बारे में पूछा. फिर दूर से कुर्सी उठाकर लाये. और राज्यपाल के अंगरक्षक के समझाने के बाद भी राज्यपाल के पीछे कुर्सी लगाकर बैठ गए. प्रोटोकॉल के उल्लंघन को देखते हुए अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. लेकिन विधायक ठहरे दबंग इनके सामने कहां किसी की चलने वाली है. वहीं गोपाल मण्डल ने कहा कि हमारी कुर्सी वहां नहीं थी. कोई बात नहीं है. मंच से दूर विधायकों के बैठने की जगह थी. इसलिए कुर्सी लगाए थे. यहां सब पढ़े लिखे हैं.