- Bihar
- Bihar News
गोपालगंज (GOPALGANJ) : बिहार में आपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिस तरह से पिछले कुछ महीनों में बिहार से अपराध की घटनाएं सामने आई है इससे तो यही अपराधियों के अंदर पुलिस और प्रशासन का डर खत्म हो गया है. अपराधी बेखौफ दिन दहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही आपराधिक मामला गोपालगंज से सामने आया है जहां घर से स्कूल के लिए निकले एक छात्र पर चाकू से हमला किया गया. इस घटना के तुरंत बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां डोकटोरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बरौली थाना क्षेत्र के प्रेम नगर आश्रम के पास की है. मृतक छात्र का नाम प्रतीक कुमार बताया जा रहा है. वह एसए पब्लिक स्कूल में कक्षा 9वी का छात्र था. वही इस हत्या के बाद परिजनों ने जमकर बवाल करते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.
जानिए पूरा मामला
इस घटना को लेकर परिजनों के मुताबिक 2 साल पहले छात्र के पिता अजय पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिता की हत्या के बाद से छात्र अपने मामा के घर बतरदेह गांव में मां नीतू देवी के साथ रहकर पढ़ाई करता था. छात्र जब स्कूल जाने के लिए निकला तो रास्ते में अपराधियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. वही पुलिस के मुताबिक छात्र को कई बार चाकू से वार किया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक चाकू और छात्र के बैग, साइकिल समेत कई आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया है. एसपी का कहना है कि इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार मुख्य आरोपी और एक महिला आरोपी से सघन पूछताछ कर रही है.
आपसी रंजिश में ली गई जान
परिजनों ने बरौली थाना के पास शव को सड़क पर रखकर सीवान-सरफरा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. वहीं पुलिस ने इसके तुरंत बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य आरोपी उज्जवल सिंह भी शामिल है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या की वजह आपसी रंजिश की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की पूरी जाच कर रही है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

