☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Bihar

बिहार के सियासी परिवार में "तूफ़ान" : क्या सचमुच लालू प्रसाद यादव नजरबन्द है ?जदयू ने क्या कह चढ़ा दिया सियासी पारा!

बिहार के सियासी परिवार में "तूफ़ान" : क्या सचमुच लालू प्रसाद यादव नजरबन्द है ?जदयू ने क्या कह चढ़ा दिया सियासी पारा!

TNP DESK- लालू प्रसाद यादव के परिवार में उठे "तूफान" से बिहार का सियासी पारा भी  चढ़ा हुआ  है.  लालू परिवार से सोशल मीडिया पर सबसे अधिक सक्रिय रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर पोस्ट क्या कर दिया, बिहार की राजनीति में "तूफान" खड़ा हो गया है.  दरअसल लालू प्रसाद के परिवार में उठे "तूफान" में संजय यादव और रमीज  के नाम तेजी से उछल रहे  है.  जरूर- आप जानना चाहते होंगे कि यह दोनों हैं कौन? मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले राजद  सांसद संजय यादव नेता  तेजस्वी यादव के खास सलाहकार है.  तेजस्वी यादव जब उपमुख्यमंत्री थे, तो वह उनके ओएसडी के रूप में काम करते थे. 

 पार्टी के निर्णय में संजय यादव की बड़ी भूमिका होती है.  कौन तेजस्वी यादव से मुलाकात करेगा, यह भी संजय यादव ही तय करते थे.  वहीं रमीज तेजस्वी यादव और संजय यादव के करीबी है.  रमीज  उत्तर प्रदेश के रहने वाले है.  लोग तो यह भी  बताते हैं कि वह झारखंड में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके है.  उसी  समय उनकी दोस्ती तेजस्वी यादव से हुई.  कहावत भी है कि जब समय बिगड़ता  है तो सब कुछ उल्टा ही होने लगता है.  यही हाल अभी लालू प्रसाद के परिवार में चल रहा है.  जदयू लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव दोनों पर हमला तेज कर दिया है.   जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन्हें राबड़ी आवास खाली कर महुआ बागान स्थित मॉल में शिफ्ट कर जाने की सलाह दी है.  आगे कहा है कि रोहिणी बिहार की बेटी है.  उसकी आंखों से निकले आंसू अशुभ साबित होंगे. 

 आगे कहा है कि लालू यादव को अगर किसी ने नजरबंद कर दिया है, तो पटना डीएम को आवेदन दे.  उन्हें मुक्त कराया जाएगा.  नीरज कुमार ने कहा है कि  बेटी रो  रही है और लालू यादव चुप है.   उन्होंने लालू प्रसाद यादव से कहा है कि जिस बेटी ने किडनी देकर उनके  प्राणों की रक्षा की, उसके साथ अन्याय पर चुप्पी तोड़े.  इस विवाद पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि लालू प्रसाद परिवार से हमारे राजनीतिक मतभेद जरूर हैं, लेकिन मैं हमेशा लालू प्रसाद यादव के परिवार को अपना परिवार माना है.  मैं प्रार्थना करता हूं कि यह पारिवारिक विवाद जल्द से जल्द सुलझ जाए.   घर में एकता बनी रहती है तो इंसान बाहर कठिन परिस्थितियों से लड़ लेता है.  

बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है.  शनिवार के बाद रविवार को भी  ट्वीट किया है  और देश की तमाम बेटियों के लिए संदेश  भी दिया है.  चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद लालू प्रसाद के परिवार में तूफान उठ गया है.  तेजस्वी यादव और उनके सलाहकार  सबके निशाने पर है.  लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी "जयचंदो"  की टोली में संजय यादव को शामिल बताया था.  तेज प्रताप यादव का  एक महिला के साथ फोटो वायरल होने के बाद लालू प्रसाद ने परिवार और पार्टी से बेदखल कर दिया था.  वह अपना अलग दल बना लिए है.  यह  अलग बात है कि 2025 के चुनाव में लालटेन की लौ  बुझने के कगार पर पहुंच गई है.  अब देखना है आगे -आगे होता है क्या?

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो 

Published at:16 Nov 2025 10:41 AM (IST)
Tags:DhanbadJharkhandLalu PariwaarTufanJDU
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.