पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना में फर्जी तरीके से राज के पुलिस महानिदेशक को अपनी केस की पैरवी कराने में फंसे गया के पूर्व एसपी आदित्य कुमार के गिरफ्तारी को लेकर लगातार आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम छापेमारी कर रही है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि टीम बढ़ा दी गई है, लगातार छापेमारी चल रही है और जल्द सफलता मिलेगी.
पिछले डेढ़ महीने से हैं फरार
उन्होंने कहा कि टीम लगातार छापेमारी कर रही है. आदित्य कुमार लगातार पिछले डेढ़ महीने से फरार है, उन पर फर्जी तरीके से राज के पुलिस महानिदेशक को अपनी केस की पैरवी करने का आरोप लगा था. जिसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई ने की उसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अब देखना है कि आदित्य कुमार को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.
नक्सली लगातार पोस्टर लगाकर धमकी दे रहे
वहीं, एडीजी मुख्यालय ने कहा कि बाहर के राज्यों में जो दो सोना लूट की बड़ी घटना हुई है, उसको लेकर बहुत जानकारी मुख्यालय के पास नहीं है लेकिन हम लोग लगातार बाहर के राज्यों के पुलिस से संपर्क में रहते हैं. एडीजी मुख्यालय से जब पूछा गया कि नक्सली लगातार पोस्टर लगाकर धमकी दे रहे हैं और जन अदालत लगाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों की जांच हो रही है कि नक्सली का यह कारनामा है या कोई अन्य व्यक्ति इस कारनामे को कर रहा है हालांकि उन्होंने कहा कि नक्सली घटना में बहुत कमी हुई है और पुलिस लगातार नक्सली के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.