भागलपुर(BHAGALPUR): भाजपा के बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. विधायक बोले हमलोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं. हमलोगों की जब सभी इन्द्रियों काम करती हैं, हाथ, पैर, दिमाग भी काम करता हैं, तो तब यदि कोई तीर्थ करता है, तब उसका फलाफल अच्छा होता है. जब सभी इन्द्रियों काम करना बंद कर दें, किसी का सहारा लेना पड़े कोई लाठी दे, तब अगर कोई तीर्थ करने जाए क्या ये अच्छा होगा. बिहार के मुख्यमंत्री का वही हाल है. जब 2005 में ये काम करते तो उनकी सारी इन्द्रियों खुली रहती थी. अब तो वो बूढ़े हो गए. उनकी सारी इन्द्रियों समाप्त हो गई है. सारी इन्द्रियों काम करना बंद कर दी है. उनको जब हम हाउस में सवाल पूछते हैं तो हमारे क्षेत्र के बारे में कटाव को लेकर प्रश्न पूछते हैं, तो मुख्यमंत्री सिर्फ आश्वासन देते हैं की हां आपका क्षेत्र का काम हो जाएगा. मुख्यमंत्री सदन में बैठकर आश्वासन देकर अपने पदाधिकारियों से काम करवा नहीं पाते हैं तो ये समाधान यात्रा पर जो निकले हैं. वो इस यात्रा से क्या समाधान निकालेंगे, जब को पदाधिकारी उनकी बात सुनते ही नहीं है।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का अंतिम पिकनिक यात्रा
बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए बोले की ये उनका समाधान यात्रा नहीं यह पिकनिक यात्रा पर है, ये मुख्यमंत्री पिकनिक कर रहे हैं, मुख्यमंत्री को इनके पदाधिकारी सुनते ही नहीं है, सुनते तो क्या बिहार में इतनी हत्याएं, लूट, डकैती की घटना होती, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अब नहीं है, उनकी सभी इन्द्रियों काम करना बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव का तेज भी ले लिया है. उन्होंने कहा जब 2010 में आरजेडी पार्टी के पास मात्र 22 विधायक था, तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ही पनपा दिए हैं, जिस जंगल राज का खिलाफ कर नीतीश कुमार आए थे, आज वही जंगल राज के सपोर्ट करने चले गए हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जो पिकनिक कर रहे हैं, ये उनका अंतिम पिकनिक यात्रा होगा. 2024 में भाजपा 40 में 40 लोक सभा की सारी सीटें जीतेगी, वहीं 2025 में बिहार में सरकार बनाएगी.