समस्तीपुर(SAMASTIPUR):बिहार में बालू माफिया अवैध तरह से बालू उठाव कर रोजाना करोड़ों रुपय का घोटाला कर रहे है. ये किसी से छिपा नहीं है. इसकी वजह से बिहार सरकार को करोड़ों का राजस्व का नुकसान होता है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन की नींद नहीं टूटती है. बिना किसी डर के ये बालू माफिया नदियों के बालू में सेंधमारी कर रहे है. और मोटी रकम कमा रहे हैं. बिहार में किस तरह इनकी गूंडागर्दी हावी है. बिहार की राजधानी पटना में कुछ दिनों पहले देखने को मिली थी.
दो महिला इंस्पेक्टर को बालू माफियाओं ने दौड़-दौड़ाकर कर पीटा था
जहां पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में बालू ओवरलोडिंग की चेकिंग करने गई दो महिला इंस्पेक्टर को बालू माफियाओं ने सड़क पर दौड़-दौड़ाकर पीटा था. लेकिन इसके साथ ही बिहार के पुलिसकर्मियों का भी कायराना चेहरा सामने आया था. जहां दो महिला अधिकारियों को पिटता देखकर वहां मौजूद दो दर्जन पुलिसकर्मी दोनों को पिटता छोड़कर वहां से दुम दबाकर भाग निकले.
राजद प्रवक्ता ने बालू उठाव पर किया बड़ा खुलासा
ये सब को देखकर आपको यही लगता होगा. कि इन सब चीजों की जानकारी उच्च पद पर बैठे पदाधिकारियों को नहीं होगी. तो आप बिल्कुल गलत हैं. क्योंकि इनको सारी खबर रहती है. ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं. क्योंकि बिहार के राजद प्रवक्ता सह बिहार विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सभापति भाई बीरेंद्र ने समस्तीपुर में पटना में हुई घटना पर बड़ा खुलासा किया हैं. इनकी सारी बाते हिडन कैमरा में कैद हो गई.
भाई बीरेंद्र ने पदाधिकारियों को ठहराया जिम्मेवार
अवैध बालू पर खुलासा करते हुए राजद प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने अपने ही सरकार के पदाधिकारियों को दोषी ठहराते हुए चोर कह दिया. और कहा कि ऐसे पदाधिकारी सरकार को बदनाम करते हैं. जो ट्रक वाला ओवरलोडिंग करता वो पदाधिकारी को पैसा देता है. जो लोग पैसा नहीं देते हैं. उन्हें ये लोग पकड़ते हैं. तो इस तरह की घटना सामने आती है. सब पैसा का खेल है. और भाई बीरेंद्र ने क्या कहा सुनिये हमारे इस वीडियों में.