धनबाद(DHANBAD) | बिहार में लालू प्रसाद यादव के परिवार पर सियासी हमले तेज हो गए है. जदयू के बाद भाजपा ने भी निशाने पर लिया है. निशाने पर लेने की वजह लालू प्रसाद यादव का बन रहा आलीशान भवन है. भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर मकान का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि लालू प्रसाद के समाजवाद का मतलब लूट - खसोट से संपन्न परिवार है. पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले की बात कहते हुए कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय इसे जब्त भी कर सकता है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने जुलाई 2023 में लालू प्रसाद के परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की पटना, दिल्ली और गाजियाबाद में जमीन और मकान जब्त किया था. इसमें राबड़ी देवी के नाम से महुआ बाग की भी एक जमीन थी. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि बीजेपी जिस भवन का वीडियो बता कर लालू प्रसाद पर निशाना साधा है, वह कौन सी जमीन है और किसके नाम से है. भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि लालू यादव का सामाजिक न्याय और समाजवाद सिर्फ परिवारवाद और पारिवारिक न्याय तक सीमित रह गया है.

पटना के महुआ बाग में जो आलीशान कोठी बन रहा है, वह भी लूट की जमीन पर बन रहा है. वहां भी लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली थी. लालू जी- सावधान रहें, संभाल कर रहे. लूट की संपत्ति बहुत दिन तक टिकती नहीं है. आपने राजनीति को भ्रष्टाचार और लूट का अड्डा बना दिया था. आपको बताना चाहिए कि इतनी संपत्ति आप कहां से लाये. गड़बड़ होगा तो यहां भी ईडी की कार्रवाई देखने को मिल सकती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
