बिहार(BIHAR): जहरीली शराब पीने से दर्जनों की मौत के बाद सरकार पर विपक्ष का हमला तेज है. वहीं जहरीला शराब काण्ड मामले पर छपरा के पूर्व राजद विधायक रणधीर सिंह भी सामने आए हैं और उन्होंने सत्ता और विपक्ष पर सवाल खड़ा करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर किया है. सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन आंकड़ों में मौत की संख्या को कम दिखाने के लिए पीड़ितों को डरा धमका रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष लाशों पर राजनीतिक रोटी सेंकने से बाज़ आते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी एकजुटता दिखाए तो बेहतर होगा. सरकार से उन्होंने मांग किया कि जहरीली शराब को बनाने वाले, उसे छोटे छोटे धंधेबाज़ों तक पहुंचाने वालो और जगह जगह गाँव गाँव उसे बेचने वालों की पहचान कर उन्हें न्यायालय से सज़ा दिलाने का काम अंजाम दिया जाये. बता दें बिहार में लगातार जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है. अब विपक्ष लगातार सरकार पर अपने हमले तेज कर रहा है. विपक्ष लगातार कह रहा कि बिहार में शराब बंदी पूरी तरह से फेल है. लोग चुप चुप कर या खुले आम शराब पी रहे हैं लेकिन आधे अधूरे तरीके से की गई शराब बंदी में लोग अच्छे और बुरे चीजों की पहचान नहीं कर पा रहे. इससे जहरीली शराब अपनी पकड़ बनाए जा रही है. इस मामले में बिहार सरकार की व्यवस्था फेल है .
जहरीली शराब मामला: लाशों पर राजनीति की रोटी न सेंकें विपक्ष- रणधीर सिंह
Published at:19 Dec 2022 11:26 AM (IST)