बेगूसराय(BEGUSARAI): भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के विरोध में महिला पहलवानों का आंदोलन अब लगातार तूल पकड़ने लगा है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगातार इसको लेकर विरोध और प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन अब बिहार में भी इसके खिलाफ विरोध जताया जा रहा है. आज 9 मई मंगलवार को बेगूसराय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से डब्लूएफओ अध्यक्ष बृजभूषण शरण के विरोध में नारेबाजी की गई. और उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया.
महिला पहलवानों के समर्थन में बेगुसराय में प्रदर्शन
इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के ने आरोप लगाया कि जिस तरह से महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले सामने आ रहे है. उससे पूरा देश शर्मसार हुआ है. सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. लेकिन सरकार की ओर से लगातार उसे बचाने का काम किया जा रहा है. जबकि नियम के अनुसार यदि किसी महिला यौन शोषण का आरोप लगाती है, तो आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की जाती है. लेकिन राजनीतिक पकड़ की वजह से अभी तक बृजभूषण शरण को गिरफ्तार नहीं किया गया.
बृजभूषण पर कार्रवाई नहीं करने के खिलाफ पीएम का फूंका गया पुतला
बृजभूषण शरण बीजेपी के सांसद है. जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पूरा देश इस घटना से मर्माहत है. घटना के बाद महिला पहलवान आंदोलन करने को विवश है. लेकिन इस आंदोलन का असर अभी तक सरकार पर नहीं पड़ा है. अब इसको लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता महिला पहलवानों के समर्थन में पूरी तरह उतर चुकी है. और जब तक महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन करती रहेगी
एआईडीएसओ संगठन ने भी बृजभूषण शरण का जताया था विरोध
आपको बता दे कि इसको लेकर बेगूसराय में पहले भी एआईडीएसओ संगठन के लोगों ने डब्लूएफओ अध्यक्ष बृजभूषण शरण के विरोध में नारेबाजी और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके कारण से लगातार महिला पहलवानों के समर्थन में आंदोलन जारी है.