पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना में जमीनी विवाद को लेकर भतीजा ने अपने ही चाचा को गोली मार दी. फिलहाल चाचा का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में भतीजे के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज करवा दी गई है. जानकारी के अनुसार घायल चाचा गुजरात के ओएनजीसी में इंजीनियर के पद पर तैनात थे और कुछ दिन पहले ही गुजरात से रिटायर्ड होकर बिहार अपने गांव आए थे.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार घायल प्रमोद कुमार सिंह बिहार के पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर के रहने वाले हैं. प्रमोद सिंह का अपने भतीजे के साथ लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. लोगों का कहना है कि 33 डिसमिल जमीन पर उनके भतीजे रजनीश का कब्जा है. जिसे लेकर अक्सर चाचा-भतीजे में झगड़ा होता था. इस मामले में 26 फरवरी को पुनपुन थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. जहां पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्षों को सीओ के जनता दरबार में आने की सलाह दी थी. इसी बीच भतीजे ने चोरी छिपे जमीन बेचनी चाही जहां चाचा के विरोध करने के बाद भतीजे ने गोलीबारी कर दी. जिससे चाचा बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
पुलिस द्वारा की जा रही छापेमारी
घायल प्रमोद सिंह के बायन को देखते हुए भतीजे रजनीश सिंह के उपर मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने भी पुलिस को बताया की दो महीने पहले भी राजनीश ने प्रमोद सिंह के पुत्र पवन कुमार के उपर गोली चलायी थी. जिसको ध्यान में रखते हुए पुनपन थाना द्वारा रजनीश की छापेमारी की जा रही है.