पटना (PATNA) : पटना के बेउर में जमीन कारोबारी सत्येंद्र कुमार सिंह की हत्या मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. जहां खुलासे में ये बात सामने आई है कि सत्येंद्र कुमार सिंह की हत्या के लिए अपराधियों को 20 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. बता दें कि इस बात का खुलासा रविवार को पटना के सिटी एसपी (पश्चिम) राजेश कुमार ने की है. इस मौके पर फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत कुमार सिंह, सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
मुख्य अपराधी गिरफ्त से बाहर
इस मामले में तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने धड़ दबोचा है. जिसके बाद पुलिस को उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली मिले है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से चार पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक मैगजीन ,26 गोलियां, 5 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए है. हालांकि इस घटना का मास्टरमाइंड और सुपारी देने वाला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. लगातार पुलिस उस अपराधी के गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
7 अक्टूबर को हुई थी हत्या
इस घटना के बारे में बताते चले कि 7 अक्टूबर की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले जमीन कारोबारी सत्येंद्र कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसी कड़ी में पुलिस को यह सूचना मिली कि बालमीचक का एक कुख्यात अपराधी संदिग्ध रूप से घेरे में आया और सीसीटीवी फुटेज में भी उसकी गतिविधि नज़र आई. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. मगर सुपारी देने वाल मुख्य अपराधी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.