पटना(PATNA): राजधानी पटना में हाईकोर्ट के पास बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस( पुण्यतिथि) के अवसर पर राष्ट्रीय समारोह का आयोजन किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा अंबेडकर जी के प्रति मन में बहुत भाव है , उन्होंने इतने अच्छे ढंग से समाज की रचना की.
आज पूरा देश भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उनको याद कर रहा है. उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. उनका पूरा जीवन संघर्ष में व्यतीत हुआ. सामाजिक बुराईयों को खत्म करने में उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया. उन्होंने जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी. वे एक बहुत बड़े समाज सुधारक थे. डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर, 1956 को हुआ. आंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में माना जाता है. वर्ष 1990 में अम्बेडकर को भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.