औरंगाबाद(AURANGABAD):इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहा है.जहां कई सीटों पर चुनाव हो चुका है, तो वहीं कई सीटों पर अभी चुनाव होना बाकी है, देश में इन दिनों जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो है बिहार के आरा जिले का काराकाट सीट.बिहार का ये सीट पूरे देश में छाया हुआ है, क्योंकि इस सीट से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह निर्दलीय मैदान में उतर चुके है,जिसकी वजह से यहां का राजनीतिक पारा हाई हो चुका है.
काराकाट में कायम है पवन सिंह का जलवा!
एक तरफ यहां बीजेपी की ओर से उपेद्र कुशवाहा मैदान में है, तो वहीं माले ने भी उम्मीदार को मैदान में उतारा है, वहीं पावर स्टार पवन सिंह ने निर्दलीय मैदान में ताल ठोक रहे है, काराकाट में हर तरफ पवन सिंह छाये हुए है, पवन सिंह की दीवानगी इन दिनों काराकाट में देखने को मिल रही है.जहां भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर आम लोग पवन सिंह के लिए वोट की अपील करते दिख रहे है.जहां खेसारी लाल यादव,काजल रघवानी, कल्लू से लेकर पवन सिंह की पत्नी रोजाना कड़ी धूप में पसीना बहा रही है.लोग पवन सिंह की जीत का लोग दावा कर रहे है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सभा में लगे पवन सिंह जिंदाबाद के नारे
बिहार में हॉट सीट बने काराकाट संसदीय क्षेत्र में औरंगाबाद के नबीनगर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में बुधवार को सभा को संबोधित कर रहे थे. जहां निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई. सभा में राजनाथ सिंह ने अपनी बाते रखी और उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट मांगा. सभा को संबोधित करने के बाद वापसी के लिए राजनाथ सिंह जैसे ही सभा स्थल के पास में ही बने हैलिपैड पर जाकर हेलिकॉप्टर में बैठे, वैसे ही सभा स्थल पर मौजूद भीड़ से पवन सिंह जिंदाबाद और कैंची छाप जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.पवन सिंह के समर्थन में तबतक नारे लगते रहे, जबतक राजनाथ सिंह का हेलिकॉप्टर हवा में नही उड़ गया.