पटना(PATNA): बिहार के पटना में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश भाजपा मुक्त हो जाएगा. उन्होंने पटना में चल रहे जदयू के खुला अधिवेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाने का दावा किया. ललन सिंह ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चाहे बिहार हो या अन्य राज्य हर जगह अगले चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. बिहार में 40 में से 40 लोकसभा की सीटें हमारे पक्ष में आयेगी. ललन सिंह ने दावा किया कि महागठबंधन में अगर सभी 7 दल एकजुट होंगे तो भाजपा को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा.
2024 में भाजपा को पटखनी देना बड़ी बात नहीं
ललन सिंह ने कहा कि भाजपा का मौजूदा समय में 303 सांसद है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि कई राज्यों में उन्हें ज्यादा से ज्यादा सीटें आई हैं. लेकिन जब 2024 के चुनाव होंगे तब यह पूरी तरह से तय है कि उनकी सीटें कम होंगी. ऐसे में उनकी सीटें घटेंगी और विपक्ष की बढ़ेगी और इस स्थिति में उन्हें पटखनी देना बड़ी बात नहीं है.
जल्द जदयू बनेगा राष्ट्रीय पार्टी : ललन सिंह
दरअसल, ललन सिंह के पूरे संबोधन में मुख्य रूप से भाजपा ही निशाने पर रही. इसमें जदयू कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि हम अगले चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, ना सिर्फ बिहार बल्कि अन्य राज्यों में विपक्षी दलों के उम्मीदवारों की जोरदार जीत होगी. उन्होंने हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के एमसीडी चुनाव परिणाम में भाजपा को मिली हार की ओर इशारा करते हुए इसे आने वाले समय में भाजपा की होने वाली हार की शुरुआत बताई है. उन्होंने जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए सभी बेहतर तरीके से पार्टी की मजबूती के लिए काम करने की अपील की. साथ ही नीतीश कुमार द्वारा दोबारा उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाने के निर्णय के लिए भी आभार जताया.