कटिहार(KATIHAR):कटिहार रेलमंडल के न्यू जलपाईगुड़ी से गबन का एक अनोखा मामला सामने आया है. चर्चा यह है कि न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन में पोस्टेड कोचिंग सुपरवाइजर जिन पर स्टेशन में प्रतिदिन रेलवे टिकट बिक्री के बाद प्राप्त राशि को बैंक मे जमाकर संबंधित बैंक के कागज रेलवे कार्यालय में जमा करना होता है,उसी पद पर तैनात रेलवे अधिकारी अनीश सरकार पिछले कई सालों से कई दिनों के कागज बैंक में बगैर रुपया जमा किये ही निजी तौर पर फर्जी तरीके से बनाकर कार्यालय में जमा करता रहा है.
रेलवे सूत्रों की माने तो चार से सात करोड़ की राशि के गबन की आशंका जताया जा रही है
सूत्रों की माने तो प्रारंभिक जांच में लगभग दो करोड़ से अधिक की राशि गबन की बात सामने आयी है.हालांकि रेलवे सूत्र के माने तो चार से सात करोड़ की राशि के गबन की आशंका जताया जा रही है.फिलहाल कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से जुड़े इस मामले में कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने कहा कि पूरा मामला विभाग के संज्ञान में आया है और मामले पर गंभीरता से जांच शुरू कर दिया गया है.
फिलहाल संबंधित अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है
कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने आगे कहा कि जल्दी प्रारंभिक जांच पूरा होते ही रेलवे के नियम अनुसार कार्रवाई होगी, फिलहाल संबंधित अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है,इसमें और किसी कर्मी या अधिकारियों की भूमिका पर जांच की जा रही है.