जहानाबाद(JAHANABAD): जहानाबाद के मखदुमपुर में एक पति ने पत्नी को महज इसलिए मौत के घाट उतारना चाहा, क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध किसी और से है. सनसनीखेज वारदात मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आको बिगहा गांव की है. पुलिस ने सनकी पति को हिरासत में ले लिया है.
घायल पत्नी के आरोप
दरअसल मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आको बिगहा गांव निवासी मिठू कुमार की पत्नी अनिता कुमारी रविवार की सुबह अपने मायके जाने के लिए तैयार हो रही थी. पत्नी की मानें तो जब वह रूम में अपने कपड़े और सामान तैयार कर रही थी तभी पति कमरे में आया और पीछे से कैंची से वार कर दिया. उसने जब पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हैं तो पति ने दोबारा कैंची से गले पर हमला कर दिया. घायल अवस्था में पत्नी अनीता को रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.
क्या कहता है आरोपी पति?
आरोपी पति मिट्ठू की माने तो उसके पत्नी का संबंध गैर मर्द के साथ है जिसको लेकर वह पत्नी के साथ ही गांव के लोगों से भी मदद मांगता रहा है. रविवार को पत्नी मायके जाना चाह रही थी और उसने पांच हज़र रुपए का डिमांड किया था. उसके पास सिर्फ पंद्रह सौ रुपए थे जो उसने दे दिया था. लेकिन पत्नी जो है वह आनाकानी कर रही थी. आरोपी ने बताया कि आज इसका दिमाग गर्म हो गया और उसने डराने के लिए पत्नी पर कैंची से वार कर दिया.
मामले पर पुलिस का बयान
इधर पति मिट्ठू के गांव वालों ने घटना के बाद पिटाई कर दी. अभी पुलिस को सूचना दिया जाता है उसके पहले ही मिट्ठू टेहटा ओपी पहुंच गया. क्योंकि मामला मखदुमपुर थाना क्षेत्र का था इसलिए पुलिस ने उसे मखदुमपुर थाना के हवाले कर दिया. मखदुमपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला की स्थिति सामान्य है अभी तक किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है. आरोपी ने खुद ही सरेंडर किया है इसलिए उसे पुलिस हिरासत में थाने में बिठा कर रखा गया है.
अभी 2 दिन पहले मखदुमपुर में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी थी तो उसने पैर दबाने से इंकार कर दिया था. एक बार फिर से इस तरह की घटना सामने आने से समाज के प्रबुद्ध लोग चिंतित हैं.