गोपालगंज(GOPALGANJ):अयोध्या में भगवान राम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठान का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, देशभर में राम भक्तों की आस्था और विश्वास बढ़ती जा रही है.वहीं, रामलला के जलाभिषेक के लिए नेपाल की नदियों का जल एकत्रित कर अयोध्या ले जाया जा रहा है.नेपाल के जनकपुर से निकली जलाभिषेक यात्रा गुरुवार की देर रात गोपालगंज पहुंची, जहां राम भक्तों ने भव्य तरीके से रथ का स्वागत किया और पूजा-अर्चना की.
नेपाल के इन सभी नदियों के जल से रामलला करेंगे स्नान
वहीं जलाभिषेक यात्रा में शामिल नेपाल के गहवा माई रथ यात्रा समिति के सचिव दीपेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नेपाल में नदियों के पवित्र जल को जनकपुर से अयोध्या ले जा रहा है.इसमें नेपाल की बागमती, नारायणी, गंगा सागर, दूधमति, काली, गंडकी, कोशी, कमला आदि नदियों का जल शामिल है,जिसे प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के समय पूजन विधि में उपयोग किया जाएगा.
समिति के सदस्य श्री राम मंदिर जन्मभूमि न्यास को यह जल सौंपेंगे
वहीं गोपालगंज में विधिवत पूजन के बाद जलाभिषेक का रथ विभिन्न स्थान से गुजरते हुए 29 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगा.समिति के सदस्य श्री राम मंदिर जन्मभूमि न्यास को यह जल सौंपेंगे.वहीं आपको बता दें कि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय पूजन में विभिन्न पवित्र नदियों के जल से भगवान को स्नान कराया जाएगा.