बिहार(BIHAR): जनसंख्या नियंत्रण कानून के बावजूद संयुक्त राष्ट्र की ओर से हैरान कर देने वाला आकड़ा सामने आया है. भारत ने आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है. भारत की आबादी 142.86 करोड़ पहुंच गई है जबकि चीन की जनसंख्या 142.57 करोड़ है. अब भारत आबादी के मामले में चीन से 29 लाख ज्यादा हो गया है. आंकड़े सामने आने के साथ ही भारत के लिए चिंताओं के साथ चुनौतियां भी बढ़ गई है अब इस पूरे मामले पर बीजेपी के फायर ब्रिगेडियर नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक विशेष समुदाय पर कटाक्ष मारा है. ऐसा करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समुदाय के लोग है जो 12 बच्चे तक पैदा करते है. आगे चलकर यह ये एक बड़ी समस्या बन जाएगी. वही देश की बढ़ी जनसंख्या चिंता का विषय जरूर है अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इसे कम करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा क्या पहल की जाती है.
एक समाज है जो मानने को तैयार नहीं- गिरिराज सिंह
इस बढ़ती जनसंख्या के मामले को गिरिराज सिंह ने कहा कि हम लगातार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग भी कर रहे थे. मगर कुछ लोग है जो इसे मानने को तैयार नही है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे कहने में कोई हिचक नहीं है। देश के सिखों ने, बौद्धों ने, जैनियों ने जनसंख्या कानून को अपने धर्म में जरूरी माना है, लेकिन एक समाज है, जो मानने को तैयार नहीं है.
ओवैसी पर गिरिराज का निशाना
इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर भी निशाना साधा है. गिरिराज ने कहा कि मोदी सरकार जनसंख्या पर कोई भी कदम उठाती है तो टुकड़े-टुकड़े गैंग और ओवैसी जैसे लोग इसका विरोध करते है. "आज देश के अंदर ये टुकड़े-टुकड़े गैंग..मैं नाम नहीं लेना चाहता. ओवैसी कहते कि डराते हैं... वो धमकाते हैं आबादी के नाम पर मैं डरा नहीं रहा हूं.