पटना(PATNA): बिहार के पटना में उद्योग विभाग की ओर से उद्योग संवाद पत्रिका के अक्टूबर-दिसंबर अंक का लोकार्पण किया गया. इस समारोह में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक, खादी ग्रामउद्योग बोर्ड के सीओ दिलीप कुमार उपस्थित रहें. इस दौरान उद्योग विभाग की 2022 की उपलब्धियों और साल 2023 की कार्य योजना पर चर्चा की गई.
इस दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि 2022 में उद्योग विभाग ने कई काम किए है, जिससे विभाग लगातार उपलब्धियों पर रहा है. उन्होंने कहा कि 2022-23 में उद्योग विभाग का मूल बजट 1545 करोड़ का था, जिसे बढ़ाकर 3253 करोड़ कर दिया गया और विभाग उपलब्धियां कर रहा है. वहीं, उद्योग मंत्री ने कहा कि साल 2023 में राज्य में कोचिंग सहित चाय को भी उद्योग का दर्जा दिया जाएगा. जिस पर काम शुरू हो गया है. साथ ही कई इन्वेस्टर मीट का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही हस्तशिल्प और हस्तकरघा को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयत्नशील रहेगा.