पटना(PATNA):बिहार में लगातार सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से जमीन की दलाली हो रही है.ये हम नही बोल रहे है, ये नीतीश कैबिनेट के मंत्री दिलीप जायसवाल ने स्वीकार किया है. बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि लगातार बिहार से शिकायत आ रहा थी कि अंचल कार्यालय के जो हमारे सीईओ, राजस्व कर्मचारी हैं उनके साथ बाहरी दलाल के साथ जमीन माफिया लोग मिलक अपना एक रैकेट बनाकर रखे हुए हैं.इस तरह की बहुत सारी शिकायते अब तक मिल चुकी है.
पढ़ें मंत्री दिलीप जयसवाल ने क्या कहा
दिलीप जायसवाल ने कहा कि जितनी भी शिकायते आई है, उसको खारिच नहीं किया गया है.सभी डीएम को आदेश दिया गया है कि आप लोग अंचल कार्यालय और राजस्व कार्यालय में छापेमारी कीजिए औचक निरीक्षण कीजिए, और जो भी बाहरी व्यक्ति आपको नजर आता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई कीजिए, गिरफ्तार कीजिए.
जमीन की दलाली करनेवाले अधिकारियों को नहीं छोड़ा जायेगा
दिलीप जायसवालने कहा कि अंचल कार्यालय पदाधिकारी और राजस्व अधिकारियों को बार-बार चेतावनी दे रहा हूं कि आप इन चीजों में सुधार लाइए, अन्यथा मैं जब तक मंत्री हूं इस तरह के रवैया पर पदाधिकारी में सुधार नहीं लेंगे तो उसे अधिकारियों की खैर नहीं होगी उनको सजा भुगतना पड़ेगा. मंत्री ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों आंचल राजस्व कार्यालय में हमारे स्टाफ के साथ राजस्व कर्मचारी के साथ नहीं बैठेंगे.