वैशाली (VAISALI): हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सुल्तानपुर 28 टोला निकट एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक ने कई लोगों को रौंद दिया. सभी लोग गांव में भोज खाने के बाद झुंड में ही सड़क किनारे से घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक के चालक ने कुचल दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में करीब 8 लोगों की मौत हुई है. कहा जा रहा है कि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. बताया जाता है कि मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. भोज खाने के लिए अपने परिजनों के साथ बच्चे भी गए थे. यह घटना वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है. घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बीच अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया. घटना के बाद कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंच चुकी हैं.
वैशाली में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
Published at:21 Nov 2022 10:08 AM (IST)