औरंगाबाद(AURANGABAD): 'गरीब के ढ़ेर नाही अइसे छछनावा.....' एक बार फिर औरंगाबाद की वायरल गर्ल्स सृष्टि और सोनाली का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों बहने स्मार्ट मीटर को लेकर गाना गा रही हैं. साथ ही बिहार सरकार से प्रार्थना कर रही हैं कि इस मीटर की बिहार में फिलहाल कोई जरूरत नहीं है और पुराना मीटर ही बेहतर था. इस वीडियो में गाने के माध्यम से दोनों बहने कहते हुए नजर आ रही हैं कि इस स्मार्ट मीटर को बार बार रिचार्ज करने के लिए लोगों के पास इतना रुपया कहां से आएगा.
रिचार्ज करने के बावजूद स्मार्ट मीटर माइनस में
वीडियो में दोनों बहनों का कहना है कि बार-बार रिचार्ज करने के बावजूद उनका स्मार्ट मीटर माइनस में ही रहता है. बिजली रहते हुए भी अंधेरे में ही लोग जीवन गुजारने को मजबूर हो रहे हैं. इससे फिर से बिजली के पुराने दिनों की याद ताजा हो रही है. जब 24 घंटो में मात्र 2 से 3 घंटे ही बिजली मिला करती थी. बता दें कि, रफीगंज की वायरल गर्ल्स सृष्टि और सोनाली का शराबबंदी समेत कई वीडियो पहले भी काफी वायरल हुए थे. इस बार भी स्मार्ट मीटर के खिलाफ दोनों बहनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपना असर छोड़ता हुआ दिख रहा है.
वीडियो के बोल
गरीब के ढ़ेर नाही अइसे छछनावा, आवे बड़ी बिल अइसन मीटर हटावा. कह तानी सुनी सरकार स्मार्ट मीटर हटावा, कह तानी सरकार अइसन स्मार्ट मीटर केकरो दुआरी ना लगावा. जल्दी से सोंची करी कउनो उपाय फिर से पुरनके मीटर लगाई, जुटी ना रिचार्ज इ हो मीटर हटावा. कट जाला लाईट, ना ही एतना सतावा, केतनो रिचार्ज करी रही माइनस में, कइसे जलाई लाईट इ नइखे ह बस में. जनता के ढ़ेर नाही मूर्ख बनावा, गरीब के ढ़ेर नाही अइसे छछनावा, सुनी सरकार स्मार्ट मीटर हटावा.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ/बिहार