पटना(PATNA):आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के लिए तैयारी में जुटे हैं. बिहार में भी इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई है. इसी क्रम में आरजेडी पार्टी की ओर से पटना के आरजेडी कार्यालय में भी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में तमिलनाडु के पूर्व आईपीएस डॉ करुणासागर ने 7 मई रविवार को राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा.
पूर्व आईपीएस डॉ करुणा सागर वर्मा ने थामा आरजेडी का दामन
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने डॉ करुणासागर को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता दिलाई. इसके बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी के विचारधारा से जो लोग भी जुड़ना चाहेंगे. उनका पार्टी में स्वागत है. पूर्व आईपीएस करुणासागर जी ने आज राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा हैं. आप लोग भी चाहे तो पार्टी से जुड़कर इसको मजबूत कर सकते हैं.
बिहार सरकार पूरी कोशिश करेगी की जातीय जनगणना होगा
वहीं तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना पर पटना हाईकोर्ट की रोक पर कहा कि न्यायालय का फैसला है, और हमने न्यायालय में अपनी बात को रखा है. बिहार सरकार पूरी कोशिश करेगी कि बिहार में जाति आधारित गणना हो. उसके लिए जो भी करना होगा. वो बिहार सरकार करेगी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे पर कहा कि वो जा रहे हैं लेकिन मुझे भी इसके बारे में जानकारी है.