दानापुर (DANAPUR): पटना के दानापुर-खगौल रोड स्थित हुंडई के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई. आग तेजी से फैलते हुए पास के आदविक फोर्ड सर्विस सेंटर को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं आग लगने से दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. इस हादसे में कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं और लाखों का नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही अग्निशमन की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गईं. मौके पर सबसे पहले एसएसबी के 40 वाहिनी के जवान पहुंचे, जिन्होंने आग लगने की सूचना अग्निशमन टीम को दी और आसपास के घरों के लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
हुंडई के बाद फोर्ड सर्विस सेंटर में लगी आग
जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद हम लोग भी डर गए थे और अपने घरों से निकलने लगे थे. हुंडई के बाद तुरंत फोर्ड के सर्विस सेंटर में भी आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगीं. लोगों ने बताया कि आज सुबह 8 बजे अचानक धुआं उठता दिखाई दिया, जिसे देखकर आसपास के लोग बाहर निकले. तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी दानापुर अग्निशमन टीम को दी. हुंडई सर्विस सेंटर के पीछे टीन के शेड के बाद ही फोर्ड का सर्विस सेंटर है, जिसमें आग फैली थी. पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तीन बिल्डिंग को खाली कराया.
आग लगने के कारणों की कि जा रही जांच
डीआईजी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि पटना के दानापुर-खगौल रोड स्थित हुंडई और फोर्ड सर्विस सेंटर में लगी इस भीषण आग ने कई गाड़ियों को जलाकर खाक कर दिया और लाखों का नुकसान हुआ है. प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग बुझाने की कोशिश की और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है और इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है.