सीतामढ़ी(SITAMADHI):22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. देश का हर व्यक्ति रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनना चाहता है, यही वजह है जिसकी जैसी सामर्थ्य है लोग ट्रेन और बसों से भरकर अयोध्या के लिए रवाना हो रहे है. वहीं भगवान राम के ससुराल और माता सीता की जनस्थलि सीतामढ़ी के लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है.भगवान राम के फिर से अयोध्या लौटने पर मिथिला के लोगो में अपार खुशी देखी जा रही है.
अयोध्या राम मंदिर को लेकर सीतामढी के घर घर में उत्सवी माहौल देखने को मिल रहा है
अयोध्या राम मंदिर को लेकर सीतामढी के घर घर में उत्सवी माहौल देखने को मिल रहा है. हर घर से लोग अपनी श्रद्धा अनुसार नाचते गाते पुनौरा धाम पहुंच रहे है. जहां से सात ट्रक समेत सौ से अधिक गाड़ियों में भरकर लगभग 11 हजार लोग अयोध्या के लिए रवाना हो गये है.
11 हजार दउरा सोना चांदी और वस्त्र पुनौराधाम से भेजने की पूरी तैयारी
आपको बताये कि सीतामढ़ी वासियों के अंदर अब इस बात की खुशी है, कि उनकी बेटी यानी माता सीता को नया घर मिल रहा है. वहीं माता सीता के लिए 11 हजार दउरा सोना चांदी कपड़े वस्त्र और जरूरत की सामग्री पुनौराधाम से भेजने की पूरी तैयारी कर ली गई है. सात ट्रक में भरकर सौ गाड़ियों का काफिला पुनौराधाम से अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गया.