नालंदा(NALANDA): बिहारशरीफ में आज धूमधाम से ईद मनाया गया. एक महीने के रोजा के बाद आज ईद का नमाज अदा किया गया. सुबह से ही शहर के तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. जिसके बाद अल्लाह से देश में शान्ति के लिए दुआ मांगी गई. इसके बाद सभी लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. नमाज अदा करने के बाद बड़ी दरगाह के गद्दी नशी पीर साहब ने कहा की हमलोग शहर में अमन चैन के लिए दुआ मांगी है. इसी बिच जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से भी ईद के नमाज को लेकर सभी मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साथ ही ड्रोन के माध्यम से सभी जगहों पर नजर बनाए जा रहे थे.
ईद को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नालंदा के डीएम शशांक सुभांकर ने बताया की जिला प्रशासन सभी ईदगाह और मस्जिद में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिसके कारण लोग भय मुक्त होकर नमाज अदा किया. वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा की शहर के चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावे अर्ध सैनिक बल की भी तैनाती की गई है. जिसके कारण जिले में शांति पूर्वक ईद का पर्व मनाया जा रहा है.