पटना(PATNA): पटना एम्स के पास एक निजी हॉस्पिटल में एक डीएसपी स्तर के अधिकारी की मां की इलाज के दौरान मौत हो गई. डीएसपी साहब अपनी मां के शव को अस्पताल से बाहर लेकर निकलने लगे. इस दौरान बाहर में शराब के नशे में धुत दो गुटों में मारपीट हो रही थी. डीएसपी साहब ने मारपीट करने वाले को वहां से हटने को कहा. इसके बाद शराब के नशे में धुत लोगों ने डीएसपी के साथ में मारपीट करना शुरू कर दिया. इतना नहीं डीएसपी साहब के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों का झुंड अस्पताल में घुस गया और जमकर तोड़फोड़ भी की. अस्पताल परिसर में मारपीट व तोड़फोड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस थाना पुलिस ने किसी तरह बदमाशों को खतरा और हालात पर काबू पाया. इस मारपीट के दौरान निजी हॉस्पिटल के अंदर और बाहर खड़ी एंबुलेंस को भी जमकर तोड़फोड़ किया गया. एम्स के पास निजी हॉस्पिटल के बाहर मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा है.
पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक गुरूवार की देर शाम एम्स के पास छेदी टोला में शराबियों का दो गुट आपस में भिड़ गया. एक गुट के एक युवक ने जमकर शराब पी और कई लोगों की उसने पिटाई कर दी. पिटाई खाने वाला युवक जान बचाने के उद्देश्य से एम्स के पास एक निजी हॉस्पिटल में जा घुसा. इसके बाद अस्पताल में घुसते ही दूसरा गुट अस्पताल में प्रवेश कर गया और मारपीट करने लगा. इसी दौरान अस्पताल के भीतर एक डीएसपी स्तर के अधिकारी की मां की मौत हो गई थी. अपनी मां का इलाज के दौरान मौत हो जाने पर मां का शव लेकर वापस जा रहे एक डीएसपी और उस अस्पताल के गार्ड के साथ उलझते हुए बाहरी बदमाशों के साथ मार पीट हो गई. जिसका विरोध निजी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने किया. इसके बाद बड़ी सख्या में हमलावरों का दल हॉस्पिटल में आ धमका और जम कर तोड़ फोड़ कर दिया. सभी ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ भी मार पीट किया.
पुलिस ने क्या कहा
वहीं स्थानीय थाना पुलिस डीएसपी स्तर के अधिकारी के नाम के बारे में खुलासा करने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि मारपीट के दौरान निजी हॉस्पिटल में इलाजरत एक डीएसपी की माता जी का निधन होने के बाद शव लेकर बाहर निकलने के दौरान उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई है.
मामला दर्ज
अस्पताल प्रबंध ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने अस्पताल के आवश्यक सामानों के साथ साथ काउंटर एवं एम्बुलेंश को भी तोड़ दिया है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन द्वारा फुलवारी शरीफ थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. हालांकि इस पूरे मामले में स्थानीय थाना पुलिस और हॉस्पिटल वाले डीएसपी साहब का नाम और पूरे मामले की जानकारी स्पष्ट रूप से देने से इनकार कर दिया. थाना अध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि मारपीट करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करके गिरफ्तार किया जाएगा. थाना अध्यक्ष ने कहा कि वह अभी वहां नहीं है, छापेमारी के लिए बाहर में है ,उन्हें नहीं मालूम है कि किस पुलिस के बड़े अधिकारी के परिवार के साथ मारपीट हुई है.