सीवान(SIWAN):बिहार के सीवान जिले से एक हैरान करनेवाली घटना सामने आयी है.जहां मामूली विवाद में अंडा दुकानदार ने तीन युवक को चाकू मार दिया.जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.घायल कृष्णा यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई हैं.जिसे सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है.वहीं अन्य 2 युवक मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.पूरा मामला घटना लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के किशुनपुर नया बाजार का है.
ये है विवाद की वजह
घटना की मिली जानकारी के मुताबिक चार दोस्त अंडा खाने के लिए किशुनपुर नया बाजार गए हुए थे,जहां अंडा दुकान पर भीड़ थी,तभी एक युवक ने अंडा दुकानदार से बोला कि हम लोगों को पहले अंडा दो. इसके बाद दुकानदार ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया.जिसका चारों दोस्तों ने विरोध किया, तभी दुकानदार अपने हाथ में लिया हुआ चाकू चलाने लगा. जहां कृष्णा यादव पर तकरीबन आधा दर्जन बार चाकू से वार किया गया.वहीं छुड़ाने गए दोस्तों पर भी चाकू से हमला किया गया.जिसमें 2 दोस्त मामूली रूप से जख्मी हो गए.घायल युवकों की पहचान लकड़ी नवीगंज के मदारपुर गांव निवासी कृष्णा यादव,अविनाश और सूरज के रूप में हुई हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया.जहां गंभीर स्थिति देखते हुए कृष्णा यादव को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया.उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं. वहीं मामूली रूप से घायल अन्य युवकों का प्राथमिक उपचार कराया गया. इधर चाकू बाजी की सूचना पर लकड़ी नबीगंज पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.