पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस(Indian Buildings Congress) की दो दिवसीय 101वीं गवर्निंग कौंसिल मीट (101st governing council meet) आयोजित की गई. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के साथ उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ सेमिनार से जुड़े कई राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहें.
20 देश के 20 राज्यों से आए थे इंजीनियर
सेमिनार का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उप-मुख्यमंत्री और मंत्री को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 20 देश के 20 राज्यों से आए इंजीनियरों को संबोधित किया और कहा कि हम भी इंजीनियर हैं, नौकरी मिल रही थी लेकिन किया नहीं और आंदोलन में कूद पड़े. हमने बिहार में कई काम किए हैं. कई बिल्डिंग, अंतरराष्ट्रीय स्तर का संग्रहालय बनवाए हैं, आप सभी वहां जाकर जरूर देखें और अपनी राय भी दीजिए.
गरीब राज्य के बावजूद हमने किया बेहतरीन काम : नीतीश
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार गरीब राज्य है. इसके बाद भी हमने कई काम किए हैं. इंजीनियरों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप जहां हैं उसके बगल में बापू सभागार हमलोगों ने बनवाया है. वहां एक साथ पांच हजार क्षमता का सभा भवन है. इतना बड़ा भवन पूरे देश में कहीं नहीं हैं, आपलोग जरूर देखें.
विभाग में और होगी बहाली
सीएम ने कहा कि बिल्डिंग बने या सड़क या फिर पुल, उसका निरंतर मेंटेनेंस होना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई कमी हो जाए. हमने संबंधित विभाग से कहा है कि जितनी बहाली करनी है करिए. अगर कोई बिल्डिंग बन जाए तो उसका लगातार मेंटेनेंस होना चाहिए. अगर मेंटेनेंस होगा तो कोई गड़बड़ी नहीं होगी. वहीं, पुलिस मुख्यालय सरदार भवन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने सेमिनार में कहा कि सरदार पटेल भवन भी जाकर आप लोग देखिए कि किस तरह से हमने निर्माण करवाया है, यहां भूकंप तीव्रता अगर रिेक्टर स्केल-9 पर हो तो भी कुछ नहीं हो सकता है. हम अपने स्तर से बहुत काम कर रहे हैं.