पटना(PATNA): लोजपा (र) के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. साथ ही कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को होली की बधाई देने के साथ केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि, असली होली तो नवंबर में होगी. जब एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार बनने वाली है. नवंबर में ही हमारी असली होली होगी.
वहीं, कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाने के दौरान केन्द्रीय मंत्री चोटिल हो गए. उनके दायें पैर में चोट लग गई. जिसके बाद वह अपने कमरे में वापस चले गए.